-डिवीजन पांच पुलिस ने चोरी के तीन विभिन्न मामलों में चार आरोपियों को दबोचा, जिनमें एक कुखयात चोर भी शामिलआरोपियों से मोबाइल, दात, बाइक, एलईडी व अन्य वस्तुएं बरामद-एसएचओ बलविंदर कौरलुधियाना 27 नवंबर (पारस दानिया) लुधियाना कमिश्नरेट के थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते चोरी के तीन विभिन्न मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त तीनों मामलों के संबंध में जानकारी थाना डिवीजन पांच की एसएचओ इंस्पेक्टर बलविंदर कौर की तरफ से सांझा की गई है। घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो काबूइंस्पेक्टर बलविंदर कौर ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफतार किया है।जिनकी पहचान अट्टु और कालू उर्फ राजी के रूप में है। दोनों जवाहर नगर कैंप के निवासी हैं। आरोपियों ने 20 तारीख की रात को मोहल्ला जवाहर नगर के एक घर में देर रात 2 सिलेंडर, एलईडी, दो मिक्सी एवं चांदी के गहनों को चुराने की वारदात को अंजाम दिया था। जिनके खिलाफ घर के संचालक रजत छाबड़ा की तरफ से पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई थी।जिस मामले को ट्रेस करते हुए पुलिस ने आरोपियों को बेनकाब कर काबू कर लिया।जिनके कब्जे से चोरीशुदा कुकिंग सिलेंडर, एलईडी समेत मिक्सर व कुक्कर बरामद किया। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड चेक किए जा रहे हैं। दोनों से आगे की पूछताछ जारी है। मोबाइल चोर काबू,कब्जे से चोरीशुदा मोबाइल बरामद इंस्पेक्टर बलविंदर कौर ने बताया कि उक्त मामले में चौंकी बस स्टैंड इंचार्ज अवनीत कौर वह उनकी पुलिस पार्टी ने मोबाइल चोर को काबू किया है। जिसकी पहचान मनजीत नगर के रजिंदर सिंह पुत्र अमरजीत सिंह के रूप में है। गुप्त सूचना के मुताबिक आरोपी को इलाके से काबू कर चोरीशुदा एमआई नोट 6 प्रो बरामद किया गया। जिससे आगे की पूछताछ जारी है। कुखयात चोर लोहे के दात, मोबाइल व बाइक समेत काबू उक्त मामले के संबंध में इंस्पेक्टर बलविंदर कौर और बस स्टैंड चौंकी इंचार्ज अवनीत कौर ने बताया कि आरोपी को चौंकी के क्षेत्र से नाकाबंदी कर काबू किया गया है।जिसकी पहचान सुभाष नगर स्थित करमसर कॉलोनी के रंजीत सिंह के रूप में है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक जालंधर नंबर डिस्कवर बाइक, रेडमी 8 मोबाइल, और दात बरामद किया है। आरोपी की पूछताछ में सामने आया कि उस बार पहले भी 10 मामले चोरी के दर्ज हैं। आरोपी दात की नोक पर चोरी और लूट-झपट की वारदातों को अंजाम देता है। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
Ludhiana-Police-Arrested-Accused-
Punjab News Hub is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Balraj Khanna (Editor)